उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में संयुक्त विकास पार्टी के उम्मीदवार वैद्यराज किशन ने सोमवार को बैंड बाजे के साथ घोड़ी पर चढ़कर नामांकन दाखिल करने पहुंचे। जब उनसे इसकी वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि वे “राजनीति के दामाद” हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में वैद्यराज किशन अर्थी पर लेटकर नामांकन भरने पहुंचे थे।
लेकिन इस बार उन्होंने सेहरा बांधकर और घोड़ी पर सवार होकर बैंड बाजे की धुन पर नाचते हुए बारातियों के साथ नामांकन कराया। हालांकि कलेक्ट्रेट से पहले ही उनकी बारात को रोक लिया गया और पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें घोड़ी से उतार दिया।इसके बाद वह कलेक्ट्रेट तक पैदल गए और नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आज उनकी शादी की सालगिरह है, इसलिए वह दूल्हा बनकर नामांकन कराने आए हैं। वैद्यराज किशन इससे पहले भैंसा गाड़ी पर सवार होकर भी नामांकन करा चुके है
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-