September 22, 2023

बैंक खातों पर होगी नजर, एक लाख से अधिक के ट्रांजेक्शन पर देना होगा जवाब

Spread the love

वाराणसी: किसी चुनाव को सबसे ज़्यदा यदि कोई चीज़ प्रभावित करती है तो वह पैसा है। इस बार लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र चुनाव आयोग पैसे के लेन देन को लेकर काफी सख्त है। चुनावों को निष्पक्ष बनाने के लिए चुनाव आयोग ने कमर कस ली है। इसके अल्वा इस बार चुनाव आयोग सभी बैंक खतों पर भी नज़र जामे हुए है। यदि किस भी बैंक खाते से नगद निकासी या जमा एक लाख से ऊपर हुई तो चुनाव आयोग पूछताछ कर सकता है।

इस सम्बन्ध में डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर और वाराणसी के डीएम सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि पिछले दो महीनों के दौरान जिन बैंक खातों से एक लाख या इससे ज्यादा रकम की जमा-निकासी नहीं हुई है और चुनाव के वक्त अचानक इतना पैसा डिपाजिट या विदड्राल होता है तो जिला निर्वाचन अधिकारी इसकी जांच करा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि ऐसे एकाउंट्स की जांच इनकम टैक्स को सौंप दी जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि विभिन्न खातों में किसी एक ही बैंक खाते से आरटीजीएस द्वारा रुपये जमा कराने पर भी जांच होगी।