October 10, 2024

बेला गांव में विती रात में हुई चोरी- दीपक सिंह

Spread the love

*बेला गांव में विती रात में हुई चोरी*

 

 

चोलापुर क्षेत्र -थाना अंतर्गत बेला गांव में बीती रात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर उस में घुसकर चोरी व लूटपाट की जानकारी हुई है। जानकारी के अनुसार उक्त गांव के सतीश सिंह के 2 पुत्र हैं दोनों मध्यप्रदेश के सतना जिला में रह कर अपना जीविकोपार्जन करते हैं यहां इस मकान में उनका कोई परिवार नहीं रहता है रात को चोरों ने मेन दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर शटर को तोड़ते हुए कमरे के आंगन में घुसकर 2 सिलेंडर व इनवर्टर की बैटरी साथ ही अनाज पुराना नया कपड़ा तक भी उठा ले गए। इसकी जानकारी सुबह पड़ोसी ने इन लोगों को दिया ग्रामीणों का कहना है थाना में लगातार हर दूसरे दिन तीसरे दिन कहीं न कहीं चोरियां हो रही है जो रुक नहीं रही हैं चोर पुलिस पर भारी हो गए हैं हम लोग सशंकित रहकर रात में सोते हैं ।कब किसके घर चोरी हो जाए।