बुर्का पहनकर महाकाल मंदिर पहुंची महिला, बोली- मुझे जिन्न ने दर्शन का आदेश दिया है, जानिए मामला
उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में गुरुवार को महाकाल मंदिर में खलबली मच गई. एक महिला बुर्का पहनकर बाबा महाकाल के दर्शन करने महाकालेश्वर मंदिर पहुंच गई. उसे देख सुरक्षाकर्मी सतर्क हो गए. जब सुरक्षाकर्मियों महिला से पूछताछ की तो पता चला कि उसने कहा वह ‘जिन्न’ के आदेश पर मंदिर में आई है. इसके बाद वहां तैनात पुलिस ने उसे दर्शन कराए.
गौरतलब है कि महिला जैसे ही महाकालेश्वर मंदिर पहुंची और उसे बुर्के में देख लाइन में लगे भक्त हैरान हो गए. लोगों की सुरक्षा के लिए वहां तैनात पुलिसकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों की नजर भी उस पर पड़ी. उन्होंने महिला को उसी जगह रोक दिया, जहां वह थी. उसके बाद महिला से पूछताछ की जाने लगी. इस बीच ये मामला मंदिर समिति अधिकारियों तक पहुंचाया गया. अधिकारियों को महाकाल के दर्शन की अनुमति दे दी. उसके बाद पुलिसकर्मी महिला को लेकर अंदर गए.
बुर्का पहनकर आई महिला मुस्लिम नहीं हिंदू थी
बताया जाता है कि बुर्का पहनकर महाकालेश्वर मंदिर आने वाली महिला मुस्लिम नहीं थी. उसका नाम लक्ष्मी था. महिला राजस्थान के भीलवाड़ा की रहने वाली थी. उसके साथ उसकी मां और उसके पिता डालचंद भी दर्शन करने आए थे. पुलिस ने दर्शन कराने से पहले सभी की जांच की और पूछताछ के बाद दर्शन कराए.
महिला ने बताई ये वजह
मंदिर परिसर में तैनात महाकाल थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने बताया कि लक्ष्मी से लंबी पूछताछ की गई. उसके बुर्का पहनने की वजह ने हैरान कर दिया. उसने कहा कि ‘जिन्न’ के आदेश पर बुर्का पहनकर महाकाल मंदिर आई है. हालांकि, महिला के माता-पिता का कहना था कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. लक्ष्मी कई दिनों से बुर्का पहनकर महाकाल मंदिर में दर्शन करने की जिद कर रही थी. उसकी इच्छा पूरी करने के लिए परिवार उसे इस गेटअप में मंदिर ले आया.
More Stories
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में परिवार के 3 सदस्यों ने की ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या-
शहडोल के सिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं-
वोटों के लिए पागल कहे जाने पर भड़के कमल नाथ, बोले- सड़कछाप गुंडे की भाषा बोल रहे सीएम शिवराज-