January 12, 2025

बुजुर्ग दंपत्ति की कोठी पर कब्जा करने में ठग किरण पटेल की पत्नी गिरफ्तार-

Spread the love

*बुजुर्ग दंपत्ति की कोठी पर कब्जा करने में ठग किरण पटेल की पत्नी गिरफ्तार*

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) का ऑफिसर बनकर जम्मू-कश्मीर में बड़ी ऐश से घूमने और जेड प्लस सुरक्षा लेने वाले ठग किरण पटेल की पत्नी मालिनी पटेल को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। मालिनी और किरण पटेल के खिलाफ अहमदाबाद में पॉश इलाके में एक बंगला हड़पने का आरोप है। किरण पटेल पहले से ही पुलिस की हिरासत में है। आरोप है कि किरण और उसकी पत्नी मालिनी ने एक बुजुर्ग दंपति की कोठी पर कब्जा जमाया हुआ था। 22 मार्च को इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई गई थी, इसके बाद से ही मालिनी पटेल फरार चल रही थी। उसे भरूच जिले के जम्बूसर शहर में एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया गया।