ईंट से ईंट बजाकर भ्रष्टाचार का खुलासा करने वाली बी चन्द्रकला की नही कम हो रही मुश्किलें, ईडी ने जारी किया सम्मन।
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में ईंट से ईंट बजा कर भ्रष्टाचार का खुलासा कर वायरल हुवे वीडियो में अचानक जनता की चहेती बनकर उभरी आईएएस बी चन्द्रकला की मुसीबते घटती नही दिखाई दे रही है। उत्तर-प्रदेश में हुए खनन घोटाला मामले में अब इस अफसर पर ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय का शिकंजा कसता जा रहा है। प्रवर्तन निदेशालय ने कथित उत्तर प्रदेश खनन घोटाले के सिलसिले में हमीरपुर की पूर्व जिला मजिस्ट्रेट बी। चंद्रकला तथा अन्य को सम्मन किया है। पूछताछ अगले सप्ताह की जाएगी। बता दें कि पिछले दिनों बी। चंद्रकला के लखनऊ स्थित घर पर आज सीबीआई ने छापेमारी की थी। सीबीआई की ये छापेमारी खनन से जुड़े घोटाले की जांच के लिए हुई थी।
More Stories
हावड़ा रेल मार्ग पर डीएफसी लाइन में मालगाड़ी के इंजन में फंसकर एक य़ुवक आठ किलोमीटर तक घसिटता रहा-
नीति आयोग के शासकीय परिषद की 7वीं बैठक आज-
यूपी सदन से निकले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ-