September 30, 2023

बीएचयू में आयोजित काशी-तमिल संगमम में पीएम नरेन्द्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे-

Spread the love

वाराणसी। बीएचयू में आयोजित काशी-तमिल संगमम में पीएम नरेन्द्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। ऐसे में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार की दोपहर सेना के हेलीकाप्टर ने बीएचयू हेलीपैड पर रिहर्सल लैंडिंग की। शुक्रवार 17 नवंबर से शुरू हो रहे आयोजन में लगभग तीन हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है। इसमें संस्कृतियों, भाषा व तमाम तरह की विधाओं की झलक दिखेगी। संस्कृतियों का आदान-प्रदान भी होगा।