April 15, 2025

बिहार से काशी घूमने आए युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, परिजनो ने हत्या का लगाया आरोप-

Spread the love

*बिहार से काशी घूमने आए युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, परिजनो ने हत्या का लगाया आरोप*

 

*बिहार के हाजीपुर निवासी सरोज कुमार पुत्र स्व प्रहलाद तिवारी दोस्तो संग 23 दिसंबर को कैंटनमेंट स्थित होटल में रुका था, जहा से 24 को गायब हो गया.26 तारीख को मृतक के बड़े भाई मनोज तिवारी ने कैंट थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई. दो दिन पूर्व कैंट पुलिस ने लावारिस शव मिलने की सुचना परिजनो को दी, वाराणसी पहुंचे परिजनो ने शव की शिनाख्त की जिसके बाद कैंट पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनो को सुपूर्द कर दिया. परिजनो ने मृतक के दोस्तो गोलू और वैभव सिंह के विरुद्ध हत्या का आरोप लगाकर तहरीर दी परन्तु कैंट पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा पंजीकृत करने की बात कह मामला टाल दिया. परेशान परिजन कोई कार्यवाही न होता देख शव लेकर दाह संस्कार हेतु लेकर चले गए*