January 19, 2025

बिहार में आंधी-बिजली से 22 की मौत,यूपी में 11 की-

Spread the love

*बिहार में आंधी-बिजली से 22 की मौत,यूपी में 11 की मौत।*

 

*यूपी के इन शहरों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट,*

 

बिहार में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने और आंधी के चलते 22 लोगों की मौत हो गई।पूर्वी चंपारण जिले में चार,भोजपुर में तीन तो सारण में पांच,पश्चिम चंपारण और अररिया में दो-दो,बांका और मुजफ्फरपुर में एक-एक व्यक्ति,बक्सर और नवादा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।जबकि यूपी के वाराणसी में आकाशीय बिजली के चलते जहां 2 मासूमों समेत चार की मौत हुई वही अन्य जिलों में भी हुई मौतों का आंकड़ा 11 है।इसके अलावा आज के मौसम की बात करें तो यूपी के कई जिलों में मानसून दस्तक दे सकता है।वहीं यूपी के इन जिलों में बारिश के आसार मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें आज़मगढ़, गाजीपुर, गोंडा, चित्रकूट, अम्बेडकरनगर कौशाम्बी, कुशीनगर, गोरखपुर, चंदौली, जौनपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, फतेहपुर, बस्ती, बांदा, बलिया, बहराइच, बलरामपुर, मिर्जापुर, लखीमपुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, सीतापुर, सुल्तानपुर के आसपास के इलाके शामिल हैं।