November 28, 2024

बिहार प्रांत का शातिर चोर अपने 02 साथियों के साथ गिरफ्तार-

Spread the love

*प्रेस नोट थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर दिनांक 26.09.2022*

 

*बिहार प्रांत का शातिर चोर अपने 02 साथियों के साथ गिरफ्तार, कब्जे से चोरी हुए 12 लाख के केबल बरामद*

 

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा “अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी” के संबंध में चलाये जा रहे अभियान व चोरी की घटनाओ के खुलासे हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ गोरखपुर के कुशल निर्देशन में श्री रणधीर कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना शाहपुर के कुशल नेतृत्व में* दिनांक 25.09.2022 को उ0नि0 राम प्रवेश चौकी प्रभारी कौआबाग व उ0नि0 रामानुज सिंह यादव चौकी प्रभारी हड़हवाफाटक द्वारा मु0अ0सं0 03/2022 धारा 379/411 भादवि के वादी मुकदमा जिनका जेल रोड बाई पास के लिए रखा बिजली का केबल का तार जिसकी कीमत लगभग 12 लाख रुपये जेल रोड बाई पास से अभियुक्तगण चोरी कर उठा ले गये है जिसका मेन सरगना 1. पंकज कुमार पुत्र ओमप्रकाश शाह निवासी भादाखुर्द मोहद्दीपुर थाना मुफस्सिल जिला सिवान बिहार उम्र 32 वर्ष 2. दीपक कुमार पुत्र ख्याली यादव निवासी उपर नीमा पोस्ट व थाना बांसी जिला बांका बिहार उम्र 22 वर्ष 3. राकेश कुमार पुत्र बालमुकुन्द मण्डल निवासी उपर नीमा पोस्ट व थाना बांसी जिला बांका बिहार उम्र 22 वर्ष है । अभियुक्तगण को जेल बाईपास तिराहे के पास से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रिमांड हेतु भेजा जा रहा है ।

 

*घटना का संक्षिप्त विवरणः-*

अजय एशोसिएट्स का कार्य कौवाबाग से बरगदवा चौक तक प्रगति पर होने, जिसमें बिजली के कार्य हेतु केबल ड्रम का स्टाक कौवाबाग पुलिस चौकी के पास रखा जाना तथा दिनांक 24/12/2021 को रात्रि 10.00 बजे 11 के0बी0 के 3 केबल ड्रम को एक हाइड्रा और DCM की मदद से लोड करके चोरी किया जाना जिसके सम्बन्ध में वादी मुकदमा द्वारा थाना शाहपुर पर प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा पंजीकृत कराया गया ।

 

*अभियुक्त पंकज पुत्र ओम प्रकाश साह का अपराधिक इतिहास-*

1.मु0अ0सं0 065/2018 धारा 60 अबकारी अधि0 थाना बनकटा जनपद देवरिया

2.मु0अ0सं0 194/2020 धारा 60/63 अबकारी अधि0 थाना सलेमपुर जनपद देवरिया

3. मु0अ0सं0 03/22 धारा 379,411 भादवि थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर

 

*अभियुक्तगण के गिरफ्तारी के अभियोग का विवरणः-*

मु0अ0सं0 03/2022 धारा 379,411 भादवि थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।

 

*बरामदगीः-*

1.ढ़ाई बण्डल 11 KV केबल तार कीमत करीब 12 लाख रूपये

2.एक अदद डीसीएम नं0 UP60T6067

 

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का नाम :-*

1.उ0नि0 राम प्रवेश चौकी प्रभारी कौआबाग थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।

2.उ0नि0 रामानुज सिंह यादव चौकी प्रभारी हड़हवाफाटक थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।

3. का0 धर्मवीर सिंह थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।

4. का0 दुर्गेश यादव थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।

5.का0 शशिकान्त सिंह थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।

6. का0 शिवभोला थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।