May 25, 2023

बिहार के छपरा में जहरीली शराब से अब तक 7 की मौत-

Spread the love

*बिहार के छपरा में जहरीली शराब से अब तक 7 की मौत*

 

 

छपरा के मकेर में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की जान चली गई. 37 लोग बीमार है. गुरुवार को मकेर और भेल्दी थाना क्षेत्र के सोनहो भाथा और भाथा नोनिया टोला में जहरीली शराब पीने से पहले दो लोगों की मौत हुई. उसके बाद दो और लोगों की मौत पटना में हो गई.

 

 

मरने वालों में मकेर थाना क्षेत्र के भाथा नोनिया टोला निवासी कांशी महतो का 55 साल के पुत्र कमल महतो की मौत हो गई.

 

 

दूसरा मृतक भेल्दी थाना क्षेत्र के सोनहो भाथा निवासी पारस महतो का 35 साल का पुत्र चंदन महतो की पहले जान गई.

 

 

फिर पटना रेफर करने के बाद सकलदीप महतो के पुत्र ओम नाथ महतो, चंदेश्वर महतो, राज नाथ महतो, धनी लाल महतो, सकलदीप महतो की मौत ही गई है