वाराणसी/दिनाँक: 26 अप्रैल, 2023 (सू0वि0)
*बिना नम्बर प्लेट संचालित वाहनों के विरूद्ध लगातार प्रवर्तन/जॉच की कार्यवाही की जा रही है-एआरटीओ*
*890 वाहनों का चालान करते हुए कुल रू० 4755000/-जुर्माना आरोपित किया गया*
वाराणसी। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) ने बताया कि जनपद वाराणसी में बिना नम्बर प्लेट संचालित वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा लगातार प्रवर्तन/जॉच की कार्यवाही की जा रही है। माह फरवरी से लगातार अभियान चलाकर बिना हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट एवं बिना नम्बर प्लेट/अस्पष्ट नम्बर प्लेट के संचालन के अभियोग में अब तक कुल 890 वाहनों का चालान किया गया है तथा उक्त वाहनों का चालान करते हुए कुल रू० 4755000/-जुर्माना आरोपित किया गया है, परिवहन कार्यालय में वाहन सम्बन्धी कोई भी कार्य बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट फिट हुये सम्पादित नहीं किये जाते है। ऐसे वाहनों के विरूद्ध निरन्तर प्रवर्तन कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
वाराणसी में क्रिकेट कोच को दिनदहाड़े गोली मारने से मचा हड़कंप-
शिवपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ,भगवानपुर के पास ब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से रामविलास (24)पुत्र मटरु यादव निवासी काजी सराय, हरहुआ की मौत-
स्वामी विवेकानंद राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं उपलब्ध सेवाओं के आधार पर मरीजों को हर संभव चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी जा रही- सीएमओ