वाराणसी बिजली बिल की वसूली और बकाएदारों के कनेक्शन काटने का मामला सियासी होने लगा है। शनिवार को पालिका परिषद के वार्ड नंबर 13, कालीमहाल में वसूली करने और बकाएदारों के कनेक्शन काटने पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों को सभासद और भाजपा के सेक्टर संयोजक जितेंद्र गुप्ता ने वूसली रोकने और कनेक्शन काटने से रोक दिया। इस पर जब एसडीओ सतीश यादव ने अभियान न रोकने के लिए कहा तो सभासद ने कहा कि लोकसभा चुनाव है और चुनाव तक कोई अभियान न चलाया जाए अभी जनता से वोट मांगना है। एसडीओ और सभासद के मोबाइल के बातचीत का ऑडियो भी वायरल हो गया है। इसे लेकर सियासी पारा गरमाने लगा है।
दरअसल बिजली विभाग को वित्तीय वर्ष 2018-19 में मार्च तक लक्ष्य पूरा करना है। इसके लिए शासन से भी विभाग को कड़े निर्देश हैं। इसी क्रम में विभाग की ओर से अभियान चलाकर बकाएदारों के कनेक्शन काटे जा रहे हैँ और वसूली अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को जब विभाग के कर्मचारी बकाएदारों के यहां वसूली करने और कनेक्शन काटने पहुंचे तो सभासद ने रोक दिया। इस पर वहां मौजूद कर्मचारियों ने एसडीओ को जानकारी दी। इस पर एसडीओ ने सभासद से मोबाइल पर बात की।
इस दौरान सभासद बातचीत के वायरल ऑडियो में कह रहे हैं कि दूसरे वार्ड में चेकिंग करा दीजिए। गलत मैसेज जाएगा। निवेदन है चुनाव बाद चेकिंग करिए कोई आपत्ति नहीं है। प्रत्याशी आएंगे तो कैसे वोट मांगने जाएंगे। हम चेकिंग नहीं होने देंगे। गोड़ धर रहे हैं पांव छू रहे हैं मान जाइए। मंत्री जी और विधायक जी से बात कर लीजिए। इस पर एसडीओ ने कहा कि आप करें बात हम अपने अधिकारियों से बात करेंगे। इस पर सभासद ने फिर कहा कि चुनाव है दो महीने बाद चेकिंग करिए इस समय किसी कीमत पर नहीं होने देंगे। एसडीओ ने कहा कि डंडे से मारने की बात कह रहे थे तो सभासद ने कहा कि ऐसी नौबत आई तो डंडे से भी मारेंगे। इस तरह का ऑडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है और चर्चा का विषय बना है।
वहीं, बकाएदारों की बिजली काटे जाने से पर सभासद जितेंद्र गुप्ता ने एक्सईएन प्रवीन कुमार को पत्र लिखकर चुनाव तक राजस्व वसूली रोकने के लिए कहा है। शनिवार को बिजली विभाग के कर्मचारी राजस्व वसूली के लिए कालीमहाल क्षेत्र में बकाएदारों के पूर्व में कटे कनेक्शनों का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान पूर्व में काटी गई कुछ लाइनें जोड़ दी गईं। जिन्हें विभागीय कर्मियों ने फिर से काट दिया। उसकी सूचना मिलने पर सभासद आग बबूले हो गए और बिजलीकर्मियों को वार्ड से चले जाने को कहा। इसकी सूचना पाकर उपखंड अधिकारी सतीश यादव ने सभासद से मोबाइल पर संपर्क किया तो उनको भी सभासद ने क्षेत्र से बाहर ही रहने की धमकी दी। कहा कि लोकसभा चुनाव में जांच अभियान रोका जाना जरूरी है।
एक्सईएन प्रवीन कुमार सिंह ने बताया कि सभासद द्वारा राजस्व वसूली में व्यवधान डालते हुए सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाते हुए राजस्व वसूली से जुड़े कर्मियों से अभद्रता की है। सभासद के पत्र समेत पूरा प्रकरण जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल को कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है। वहीं, दूसरी ओर उपखंड अधिकारी ने जिला प्रशासन से वार्ड में जांच अभियान के दौरान सुरक्षा की मांग की है। सभासद जितेंद्र गुप्ता का कहना है कि बिना नोटिस दिए जांच कर रहे हैं। अधिकारी अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं तो एसडीओ से निवेदन किया तो वे धमका रहे हैं। बड़े बकाएदारों को छोड़कर छोटे उपभोक्ताओं को विभाग के कर्मचारी परेशान कर रहे हैं।
More Stories
वाराणसी में क्रिकेट कोच को दिनदहाड़े गोली मारने से मचा हड़कंप-
शिवपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ,भगवानपुर के पास ब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से रामविलास (24)पुत्र मटरु यादव निवासी काजी सराय, हरहुआ की मौत-
स्वामी विवेकानंद राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं उपलब्ध सेवाओं के आधार पर मरीजों को हर संभव चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी जा रही- सीएमओ