*वाराणसी : बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने भोर में की छापे मारी, मचा हड़कंप*
*वाराणसी:-* बिजली चोरी करने वालों के लिए ‘खास खबर’। विजिलेंस की टीम अब भोर में छापेमारी कर रही है। अगर आप बिजली चोरी कर रहे हैं तो सुधर जाएं, नहीं पता चलेगा आप नींद में हैं और आपके घर छापा पड़ गया। ऐसा हम नहीं कहते, बिजली विभाग के लोग इस तरह की कार्रवाई शुरू कर दिए हैं। छापेमारी करने वाली टीम में शामिल लोगों का कहना था कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
दरअसल, बेनिया, भूलेटन, छोटी पियारी में बुधवार को भोर में बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने छापा मारा। छापेमारी में करीब एक दर्जन लोग गलत तरीके से बिजली का इस्तेमाल करते हुए पकड़े गए। भोर में पहुंची विजिलेंस टीम और फोर्स को देखकर मोहल्ले में हड़कंप मच गया। टीम में शामिल लोगों ने वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ एविडेंस के लिए फोटोग्राफी भी कराई।
छापेमारी करने वाली टीम में शामिल बेनिया पावर हाउस के जेई- पिन्टू कुमार सिंह ने बताया कि पिछले कई दिनों शिकायत मिल रही थी और भोर में छापे मारी कर दर्जनों लोग अवैध रूप से डारेक्टर कटिया कनेक्शन करते पकड़े गए इन लोगो पर बिजली चोरी के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई साथ ही बताये की आगे भी करवाई जारी रहेगी
More Stories
समस्त ग्रामों में निर्विवाद उत्तराधिकार के नाम खतौनी में शत-प्रतिशत दर्ज कराए जाने हेतु 20 मई से 20 जून तक चलेगा विशेष अभियान-
सड़क हादसे में बाइक सवार गम्भीर घायल व ट्रक के चपेट में आने से कार सवार पाँच लोग बाल बाल बचे कार छत्रिग्रस्त-
वाराणसी ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष के वकील का बयान-