March 14, 2025

बिजनौर स्वाट टीम व चाँदपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान अंतरप्रांतीय वाहन चोर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया- अजय मिश्रा

Spread the love

बिजनौर

 

बिजनौर स्वाट टीम व चाँदपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान अंतरप्रांतीय वाहन चोर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 2 लग्जरी कार, 4 बाइक बरामद हुई है। पकड़े गए चोर दिल्ली व अन्य जिलों से वाहनों को चोरी कर सस्ते दामो में बेचने का काम करते थे।

 

पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश में भी जुट गई है। पकड़े गए दोनों चोरों के खिलाफ पहले से ही दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। एसपी बिजनौर ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर गिरफ्तार किए गए दोनों चोरों को जेल भेज दिया गया है।