January 20, 2025

बाल कल्याण समिति, दुमका ने दिया हंसडीहा थाना प्रभारी को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश- सुशील झा

Spread the love

दुमका:-(झारखंड)

– – – – – – – – – – – –

 

*बाल कल्याण समिति, दुमका ने दिया हंसडीहा थाना प्रभारी को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश*

 

🔹️हंसडीहा थानाक्षेत्र की 16 वर्षीय बालिका के साथ तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले के श्रीपेरूमबदुर इलाके में हंसडीहा थानाक्षेत्र के ही युवक द्वारा आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले को लेकर चाईल्ड वेल्फेयर कमिटि के द्वारा की गई है रिपोर्ट ।

 

🔹️ मूल रूप से हंसडीहा थानाक्षेत्र का रहनेवाला सनोवर अंसारी नाम के युवक के तमिलनाडु स्थित घर पर ही तीन दिन तक आश्रय के तौर पर रह चुकी बालिका के नहाते वक्त का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर और सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाने का युवक दे रहा था दवाब ।

 

🔹️बालिका ने तमिलनाडु के कांचीपुरम के पुलिस अधीक्षक से लेकर पी.एम.ओ. तक के कई आला अधिकारियों से लिखित शिकायत करते हुए युवक पर कानूनी कार्रवाई करने की लगाई है गुहार ।

 

🔹️ पीड़ित बालिका के लिखित शिकायत पर सी.डब्ल्यू.सी. सदस्य रंजन कुमार सिन्हा, डाॅ0 राज कुमार उपाध्याय व कुमारी विजयलक्ष्मी ने हंसडीहा थाना प्रभारी को प्राथमिकी दर्ज करने का दिया निर्देश ।

 

 

सुशील झा