*प्रेस नोट दिनांक 01.08.2022 थाना ए.एच.टी. जनपद गोरखपुर*
बालश्रम एवं भिक्षावृत्ति रोकने के अभियान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के आदेश के क्रम मे तथा पुलिस अधीक्षक अपराध के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी अपराध के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना ए.एच.टी. व हमराह टीम द्वारा इंदिरा बाल विहार थाना क्षेत्र कैंट गोरखपुर से एक नाबालिग बालक को पेन बेचते हुए लावारिस अवस्था में पाए जाने पर रेस्क्यू किया गया । *रेस्क्यू किए गए बालक को AHT टीम द्वारा उसके उज्जवल भविष्य हेतु शिक्षार्थ कापी, किताब,पेन देकर* चाइल्ड लाइन गोरखपुर में आवश्यक कार्यवाही हेतु दाखिल किया गया । उक्त बालक के परिजनों का पता लगाकर उसके परिजन को सूचित करते हुए नियमानुसार CWC के माध्यम से परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।
*रेस्क्यू करने वाले पुलिस टीम का विवरण*
*1*. प्रभारी निरीक्षक जय नारायण शुक्ल थाना एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग जनपद गोरखपुर
*2*.उप निरीक्षक सुनील कुमार गुप्ता थाना एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग जनपद गोरखपुर
*3* . का0 भीम यादव थाना एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग जनपद गोरखपुर
*4*. का0 अखिलेश पटेल थाना एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग जनपद गोरखपुर
More Stories
परफारमेंस ग्रांड गांव का सीडीओ ने किया समीक्षा-
चौरीचौरा में निर्दल प्रत्याशी के घर से भारी मात्रा में शराब बरामद-
चोरी करने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद-