रविवार को बाबा विश्वनाथ धाम से गुरु गोरक्षनाथ की धरती हवाई सेवा से जुड़ गई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय नागर विमानन मंत्री इस उद्घाटन कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े। उन्होनें कहा कि यूपी पीएम मोदी के सपनों को पूरा करता दिख रहा है।
गोरखपुर, जागरण संवाददाता। बाबा विश्वनाथ का धाम से रविवार को गुरु गोरक्षनाथ की धरती हवाई सेवा से जुड़ गई। स्पाइस जेट का विमान 21 यात्रियों को वाराणसी से लेकर गोरखपुर आया। आधे घंटे बाद यहां से 15 लोगों को लेकर लौटा। कार्यक्रम में आनलाइन जुड़े मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ने अपने संबोधन के बाद हवाई सेवा का शुभारंभ किया।
प्रधानमंत्री के सपनों को पूरा करता दिख रहा है उत्तर प्रदेश : योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के कई महत्वपूर्ण शहर में हवाई सेवा का विस्तार हो रहा है। पहली बार बाबा विश्वनाथ धाम से गुरु गोरक्षनाथ की धरती हवाई सेवा से जुड़ी है। काशी दुनिया की सबसे प्राचीन नगरी है। हर भारतीय काशी आने के लिए तैयारी कर रहा है। हवाई सेवा से समय की बचत होगी। उत्तर प्रदेश में तेजी से हवाई सेवा का विस्तार हाे रहा है। वर्तमान में नौ एयरपोर्ट क्रियाशील हो चुके हैं। पांच साल पहले उत्तर प्रदेश के देश के 25 शहरों के लिए उड़ान होती थी। अब यह संख्या 75 हो गई है।
गोरखपुर से वाराणसी व कानपुर के लिए शुरू हुई हवाई सेवा- 23 सौ में वाराणसी, 3060 रुपये में करें कानपुर की यात्रा
गलत साबित हुई यात्री न मिलने की बात
योगी ने कहा कि पांच साल में काफी परिवर्तन हुआ है। उत्तर प्रदेश तेजी से प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी के सपने को पूरा करता दिख रहा है। आज गोरखपुर, कुशीनगर, वाराणसी और कानपुर से छह नई उड़ान शुरू हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब मैं सांसद था गोरखपुर से दिल्ली की हवाई सेवा शुरू कराने की पहल की। विमानन कंपनी के लोग कहते थे कि यात्री नहीं मिलेंगे। मैने यह कहकर हवाई सेवा शुरु कराया कि जो सीट खाली रहेगी उसका किराया खुद वहन करुंगा। यात्री न मिलने की धारणा कुछ समय में ही दूर हो गई। अब गोरखपुर से अलग-अलग शहरों के लिए 11 उड़ान हो रही है।
काशी व गोरखपुर देश का गौरव
केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकासशील सरकार स्थापित हुई है। यह प्रदेश देश की राजनीति का रास्ता बताता है। आज उत्तर प्रदेश के दो एतिहासिक शहर हवाई सेवा से जुड़े हैं। काशी व गोरखपुर देश का गौरव है। दिसंबर 2020 तक गोरखपुर एयरपोर्ट पर 300 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था हो जाएगी। वर्तमान में काशी से 15 और गोरखपुर से नौ शहर के लिए उड़ान हो रही है। यूपी में पहले चार एयरपोर्ट थे अब यह संख्या नौ हो गई है। हवाई सेवा के विकास व विस्तार को लेकर चल रहा सफर आगे भी जारी रहेगा। आने वाले समय मे यूपी में 18 एयरपोर्ट होंगे जिसमें पांच अंतरराष्ट्रीय होंगे।
More Stories
गणगौर तीज का पर्व धूमधाम से मनाया गया – विजय परमार
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आज:पूजन के लिए दिनभर में पांच मुहूर्त-
सावन माह के अंतिम सोमवार को प्रयागराज के शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़-