November 29, 2023

बाजार Global Crisis से लड़ने को तैयार, आज हरे निशान में हो सकती है ट्रेडिंग की शुरुआत-

Spread the love

बाजार Global Crisis से लड़ने को तैयार, आज हरे निशान में हो सकती है ट्रेडिंग की शुरुआत

 

 

नई दिल्‍ली. भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) पिछले 7 कारोबारी सत्र से गिरावट से जूझ रहा है. रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होते ही बृहस्‍पतिवार को बाजार धड़ाम से नीचे आ गया, लेकिन शुक्रवार को यह फिर उठ खड़ा होने को तैयार है.

 

सेंसेक्‍स और निफ्टी (Sensex-Nifty) ने एक दिन पहले ही इतिहास की पांचवीं सबसे बड़ी गिरावट देखी. सेंसेक्‍स बृहस्‍पतिवार को 2,702 टूटकर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 815 अंकों की गिरावट पर 16 हजार के करीब पहुंच गया. हालांकि, एक्‍सपर्ट का कहना है कि शुक्रवार को बाजार के पास पॉजिटिव रहने के कई फैक्‍टर हैं और ट्रेडिंग की शुरुआत हरे निशान से हो सकती है.

 

 

 

रूस पर नए प्रतिबंधों से अमेरिकी बाजार में तेजी

रूस पर नए प्रतिबंधों से अमेरिकी बाजार में तेजी का माहौल है. अमेरिका के प्रमुख स्‍टॉक एक्‍सचेंज Nasdaq पर 3.34 फीसदी का उछाल दिखा, जबकि S&P 500 1 फीसदी से ज्‍यादा की बढ़त पर बंद हुए. हालांकि, रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद यूरोपीय बाजार दबाव में दिखे. फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन के स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर करीब 4 फीसदी की बड़ी गिरावट रही.

 

एशियाई बाजारों ने दिखाया दम, जोरदार वापसी

एशियाई बाजारों ने 25 फरवरी की सुबह जोरदार वापसी के साथ ट्रेडिंग की शुरुआत की. सिंगापुर के दोनों एक्‍सचेंज पर 2.09 और 1.14 फीसदी की बढ़त दिखी, जबकि जापान का निक्‍केई 1.54 फीसदी उछाल के साथ ट्रेडिंग कर रहा था. इसके अलावा ताइवान के एक्‍सचेंज पर 0.70 फीसदी और दक्षिण कोरिया में 1.13 फीसदी की जोरदार तेजी दिख रही है.

 

 

 

घरेलू निवेशकों का बढ़ता भरोसा

विदेशी संस्‍थागत निवेशक (FII) भले ही भारतीय बाजार से अपनी पूंजी निकालने पर आमादा हों, लेकिन घरेलू निवेशकों का भरोसा और बढ़ रहा है. बृहस्‍पतिवार को भारी बिकवाली के बीच FII ने पूंजी बाजार में 6,448.24 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू निवेशकों ने 7,667.75 करोड़ की शुद्ध खरीदारी की. निवेशकों के इस पॉजिटिव सेंटिमेंट का आज बाजार को फायदा मिल सकता है.