January 19, 2025

बस ने मोटरसाइकिल को रौंदा ,घटनास्थल पर मोटरसाइकिल चालक की मौत-

Spread the love

महराजगंज…..
बस ने मोटरसाइकिल को रौंदा ,घटनास्थल पर मोटरसाइकिल चालक की मौत।

बस में सवार 10 यात्री हुए घायल ।

घायल यात्रियों को सीएचसी लक्ष्मीपुर व जिला अस्पताल महराजगंज में कराया गया भर्ती।

बस के चालक और खलासी की हालत बनी गंभीर।

गोरखपुर से सोनौली जा रही बस महराजगंज के मोहनापुर उत्तरी बाईपास पर पलटी।

अनियंत्रित बस बाइक को घसीटते हुए 15 फीट खाई में गिरी।

महराजगंज – सोनौली मुख्य मार्ग मोहनापुर उत्तरी बाईपास की है घटना।