December 4, 2024

बस्ती- अवैध खनन में लिप्त खनन अधिकारी योगेंद्र भदौरिया निलंबित-

Spread the love

*बस्ती- अवैध खनन में लिप्त खनन अधिकारी योगेंद्र भदौरिया निलंबित*

 

चर्चित अवैध बालू खनन मामले में लिप्त बस्ती के खनन अधिकारी योगेंद्र भदौरिया पर शासन ने की कार्यवाही.

 

लखनऊ से आई टीम ने छापेमारी में बड़ी संख्या में पकड़े थे अवैध बालू से भरे वाहन.

 

इस मामलें में केस दर्ज, अभी और भी संलिप्तो पर होगी कार्यवाही!.

 

जनपद के जिम्मेदारों का अवैध खनन की बात सिरे से खारिज करना, बताता हैकि पुलिस, खनन व राजस्व और माफियाओं की गठजोड़ से जनपद में हो रहा था अवैध बालू खनन.

 

काफी लिखापढ़ी के बाद आखिरकार खनन निदेशक रोशन जैकब ने लिया ऐक्शन.

 

जनपद में मुख्य बालू खनन स्थल- कलवारी, दुबौलिया और छावनी थाना क्षेत्र अबैध खनन होता रहता है.