जैसे- जैसे लोकसभा चुनाव की तारीख करीब आ रही है,वैसे -वैसे देखने को मिल रहा है ,की सभी राजनितिक पार्टिया अपने पुराने और दिग्गज नेताओं का टिकट काटते नजर आ रहे हैं।फिर चाहे सपा प्रत्याशी हो ,बसपा प्रत्याशी हो ,कांग्रेस प्रत्याशी हो या फिर भाजपा के प्रत्याशी हो सभी पार्टियाँ चुनाव जितने के नए -नए हत्थकंडे अपना रही है।लेकिन जिस तरह से सभी दल अपने अपने नेताओं का टिकट खाट रही है।इससे नाराज सभी दलों के नेता अपने -अपने पार्टियों का विरोध कर रहें है या फिर पार्टी से इस्थिपा देते नजर आ रहे हैं।तो वहीं बसपा पार्टी का 20 वर्ष से सेवा करने वाले चन्द्र कुमार मिश्रा उर्फ गुड्डू महाराज ने अपनी पार्टी से स्तीफा दे दिया है।
*20 साल तक किया बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का सेवा ,बदले में मिला अपमान,नही दिया पार्टी ने सम्मान*
आज वाराणसी के तेलियाबाग स्थित एक रेस्टोरेंट में 2012 मे बसपा के पुर्व कैंट विधानसभा प्रत्याशी चन्द्र कुमार मिश्रा उर्फ गुड्डू महाराज ने प्रेस वार्त के दौरान मिडीया से बात करते हुए बताया 2019 लोकसभा चुनाव का टिकट ना मिलने पर बसपा से स्तीफा दे दिया है। क्योकि 20 साल से वह पार्टी की सेवा करते आए लेकिन जब टिकट मिलने की बात कही तो पार्टी ने टिकट देने से इंकार कर दिया।
*लोकसभा चुनाव लड़ने की थी, मजबुत तैयारी, पार्टी ने काटा टिकट*
साथ ही गुडडु महाराज ने यह भी बताया की वह भदोही से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी 2 वर्ष से कर रहें थे।और पुरि मजबुती के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी हो गयी थी पर बसपा पार्टी ने एन वक्त पर टिकट देने से इंकार कर दिया।
*’बसपा पर आरोप’ पार्टी ने नही दिया ,हमारे ब्राह्मण समाज के लोगोंको सम्मान*
गुड्डू महाराज ने बसपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि बसपा पार्टी ने हमारे ब्राह्मण समाज का कोई कदर नही किया है।और ना ही बहुजन समाज पार्टी से हमारे समाज के लोगों को सम्मान मिला है। पार्टी का 20 साल तक सेवा करने यही सिला मिला है,मुझ जिसके कारण आज मैने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है,।
*किसी पार्टी को समर्थन करने का कोई इरादा नहीं* ——> गुड्डू महाराज
किसी और पार्टी से चुनाव लड़ने और समर्थन करने वाले सवाल पर चन्द्र कुमार मिश्रा उर्फ गुड्डू महाराज ने कहा की अभी हमारा कोई इरादा नही है, किसी भी पार्टी में शामिल होने का और ना ही किसी पार्टी को समर्थन करने का कोई इरादा है।परंतु जो भी पार्टी हमारे ब्राह्मण समाज का सम्मान करेंगी हम उस पार्टी में शामिल होने के बारे में विचार करेंगे।
*रिपोर्ट-:-सतीश कुमार*
*वाराणसी*
More Stories
गृह मंत्री की बंगाल दौरा आज
माननीय केशव प्रसाद मौर्या जी ने जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जनता दर्शन कार्यक्रम
योगी से छुट्टी लेकर ही UP छोड़ पाएंगे मंत्री: CM ने मंत्रियों को 100 दिन का एजेंडा सौंपा; नई गाड़ी, फर्नीचर खरीदने पर रोक