December 3, 2024

बसपन का प्यार’ से पॉपुलर हुए  सहदेव दिर्दो सड़क दुर्घटना में घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज-

Spread the love

*बसपन का प्यार’ से पॉपुलर हुए  सहदेव दिर्दो सड़क दुर्घटना में घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज*

सहदेव छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. पैनडेमिक के दौरान जब कई लोग घर बैठे वीड‍ियोज और रील्स बना रहे थे, तब सहदेव का गाना ‘बसपन का प्यार’ भी खूब पॉपुलर हुआ था. सोशल मीडिया ने उन्हें रातोरात स्टार बना दिया था.सुकमा के अस्पताल में सहदेव को भर्ती किया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.