June 15, 2025

बलिया में स्कूटी सवार युवक पर पलटा बेकाबू ट्रक, मची अफरा-तफरी-

Spread the love

*बलिया में स्कूटी सवार युवक पर पलटा बेकाबू ट्रक, मची अफरा-तफरी*

 

बलिया में मंगलवार की सुबह हादसों की सुबह साबित हुई। सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र में एक एक कर तीन सड़क दुर्घटनाएं हुई। तिलौली और सिवानकला की घटना के बाद तीसरी घटना क्षेत्र के पंदह स्थित एस्सार पेट्रोल पंप के सामने करीब 9 बजे हुई, जहां सीमेंट लदा तेज रफ्तार ट्रक विद्युत पोल से टकरा कर एक स्कूटी सवार को अपनी जद में ले लिया। इसमें युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

 

उभांव थाना क्षेत्र के कुकुरहा निवासी परीक्षित सिंह (30) पुत्र कमलेश सिंह अपनी स्कूटी से बलिया जा रहे थे। अभी वे पंदह मोड़ स्थित एस्सार पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे ही थे, तभी बलिया की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक असंतुलित होकर विद्युत पोल से टकरा गया। परीक्षित जब तक सम्भल पाते तब तक ट्रक पलट गया और स्कूटी को भी अपनी जद में ले लिए। इससे उनका पैर गाड़ी के नीचे दब गया। जिस पर सीमेंट की बोरियां आ गिरी। घटना में उनका पैर पूरी तरह जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से परीक्षित को बाहर निकालकर पीएचसी पंदह पहुंचाया। वहां स्थिति की गम्भीरता को समझते हुए चिकित्सक ने परीक्षित को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वहीं मौका पाकर ट्रक चालक व खलासी भाग निकले।