*बलिया में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत*
बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के भरसौता पेट्रोल पंप के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल भेजवाया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
शहर कोतवाली क्षेत्र के राजीव नगर निवासी रोहित कुमार पुत्र श्रीप्रकाश अपने निजी काम से मोटरसाइकिल से बैरिया जा रहे थे। अभी वे हल्दी थाना क्षेत्र के भरसौता पेट्रोल पंप से जैसे ही आगे बढ़ने लगे, बैरिया की तरफ ही जाने वाली ट्रक की जद में आ गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रोहित को जिला अस्पताल पहुंचवाया और उसके परिजनों को सूचना दिया। इलाज के दौरान जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई। इधर ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया। पुलिस ने ट्रक व मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले लिया है।परिजनों ने थाने में तहरीर दी है।
More Stories
गड्ढे मे फंसकर अनियंत्रित कार रेलवे ट्रैक पर चढ़ी, युवक की मौत-
अनियंत्रित बोलेरो सड़क पर रखे ईंट से टकराई सात घायल-
सरकारी गाड़ी से 50 पेटी शराब बरामदगी का मामला-