*बात-बात में बवाल : बलिया में रास्ते से बाइक हटाने पर दो पक्षों में मारपीट, पहुंची कई थानों की पुलिस*
नरही, बलिया। बात-बात में बात इतनी बिगड़ी की दो पक्ष आमने-सामने हो गया। दोनो पक्षों से जमकर लाठी डंडे और ईंट पत्थर चले, जिसमें कम से कम आठ लोगों के घायल हाेने की सूचना है। रात में ही बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव में पहुंचकर स्थिति को सम्भाल लिया। पुलिस ने दोनों पक्ष के घायलों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरहीं पर कराया। घटना के बाद से गांव में पुलिस बल तैनात है। गांव में तनावपूर्ण शांति है।
भरौली गांव के कुछ लोग अपनी स्कॉर्पियो बनवाकर घर लौट रहे थे। रास्ते में बालू गिरा हुआ था, जिसकी वजह से रास्ते में दिक्कत हो रही थी।बालू के बगल में एक बाइक खड़ी थी, जिसको स्कार्पियो सवार लोगों ने रास्ते से हटाकर साइड कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बहस हो गई। मामला गाली गलौज और मारपीट तक पहुंच गया। दोनो पक्षों से जमकर लाठी डंडे और ईंट पत्थर चले। मारपीट की इस घटना में एक पक्ष से पंकज पीयूष (29), विवेक चौधरी (24), प्रेम पीयूष (27) और कालीचरण (38) तथा दूसरे पक्ष से अमजद (25), मोहम्मद अली (28), रहीम (20) और जहाना खातून (52) घायल हो गए। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट मोड में आ गई। रात में ही 112 नम्बर के अलावा नरहीं, फेफना, चितबड़ागांव व गड़वार थानों की पुलिस के साथ ही सीओ सदर व क्यूआरटी मौके पर पहुंच गई। मामले में दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस पीड़ितों का मेडिकल कराने की प्रक्रिया बुधवार की सुबह शुरू कर दी। घटना स्थल पर पुलिस तैनात है और तनावपूर्ण शांति है।
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-