*बलिया में बाइक की टक्कर से अधेड़ की मौत, मचा कोहराम*
बैरिया क्षेत्र के एनएच 31 पर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि बैरिया थाना क्षेत्र के टेंगरही निवासी केदार नाथ वर्मा (59) पुत्र स्व. रामनरेश वर्मा सोमवार की सुबह घर से खेत में जा रहे थे, तभी बाइकर्स ने उन्हें टक्कर मार दिया। घर-परिवार के लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गये, लेकिन बेहतर इलाज के लिए वहां से मऊ चले गये। मऊ में उपचार के दौरान सोमवार की रात उनकी मौत हो गयी। पोस्टमार्टम हाउस पर परिजनों के साथ गांव के सुमंत सिंह व अनिल सिंह समेत कई लोग पहुंचे है
More Stories
गड्ढे मे फंसकर अनियंत्रित कार रेलवे ट्रैक पर चढ़ी, युवक की मौत-
अनियंत्रित बोलेरो सड़क पर रखे ईंट से टकराई सात घायल-
सरकारी गाड़ी से 50 पेटी शराब बरामदगी का मामला-