September 26, 2023

बलिया में झाड़ी में मिला लावारिश शव, छोटी डायरी से है उम्मीद-

Spread the love

*बलिया में झाड़ी में मिला लावारिश शव, छोटी डायरी से है उम्मीद*

 

 

बलिया जिले के नरहीं थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर भरौली स्थित बजरंग आईटीआई के पीछे झाड़ी में एक अधेड़ का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

बुधवार की दोपहर गोविन्दपुर भरौली बजरंग आईटीआई के पीछे झाड़ी में शव देख लोगों में अफरा-तफरी मच गयी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना नरहीं पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश की, पर सफलता नहीं मिली। थाना प्रभारी पन्नेलाल ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष है। सफेद रंग का शर्ट और नीले रंग का पैंट पहना है। शिनाख्त नहीं हो सका है, लेकिन उसके पाकेट से छोटी डायरी मिली है। उसी डायरी के आधार पर शव की शिनाख्त जल्द ही कर लिया जाएगा।