December 3, 2024

बलिया पुलिस व SOG टीम को मिली सफलता-

Spread the love

*बलिया पुलिस व SOG टीम को मिली सफलता ,20 लाख की अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप के साथ एक तस्कर गिरफ्तार*

 

 

बलिया एसपी राजकरन नय्यर के निर्देशन तथा एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी रसड़ा एसएन वैस के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सुभाष चन्द यादव व रसड़ा पुलिस टीम के उनि अजय कुमार यादव मय फोर्स व SOG टीम प्रभारी उनि अजय यादव मय टीम व आबकारी निरीक्षक दिनेश कुमार पासवान मय टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने गढिया क्रासिंग पर बैरिकेटिंग कर रेलवे क्रासिंग के पास से एक व्यक्ति को डीसीएम ट्रक नं.-UP-22 AT 7588 के साथ पकड़ लिया। उसने अपना नाम जाकिर हुसैन पुत्र अहमद अली (निवासी ग्राम धराड़ थाना बिलपाक जिला रतलाम मध्य प्रदेश) बताया।

 

जाकिर के पास से एक नोकिया किपैड मोबाइल बरामद हुआ। वहीं, DCM ट्रक को चेक किया गया तो 584 पेटी, प्रत्येक पेटी 48 शीशी, प्रत्येक शीशी 180 ML की पायी गयी, जिस पर अलग अलग कम्पनी के रैपर लगी हुई कुल 5045.76 लीटर शराब बरामद हुई। वाहन के सम्बन्ध में कागजात मांगा गया तो दिखाने से कासिर रहा। पुलिस ने वाहन को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज करने के साथ ही अभियुक्त को धारा 272, 273, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि व 60 (1)/63/72 आबकारी अधिनियम में पाबंद कर चालान न्यायालय कर दिया।पुलिस टीम में एसआई अजय यादव, हेका आशीष यादव, बृजेश यादव, का. विवेक पाण्डेय, का. अजय मौर्या, एसओजी प्रभारी उप निरीक्षक अजय यादव, हेका वे प्रकाश दूबे, आलोक कुमार सिंह, का. राकेश कुमार यादव, रोहित कुमार यादव, विनोद रघुवंशी, विकास सिंह, कृष्ण कुमार सिंह व आबकारी निरीक्षक दिनेश कुमार पासवान, हेका मो. परवेज, का. हरपाल सिंह शामिल रहे।

 

 

*बरामदगी का विवरण*

 

 

*584 पेटी अवैध अपमिश्रित शराब 5045.76 लीटर (कीमत लगभग 20 लाख)*

 

 

*01 लाल रंग की डीसीएम ट्रक नम्बर UP-22 AT 7588 (कीमत लगभग 18 से 20 लाख)*

 

*एक किपैड नोकिया मोबाइल*