March 21, 2025

बलरामपुर पुलिस द्वारा भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण सहित दुराचारी गिरफ्तार- अजय मिश्रा

Spread the love

*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में बलरामपुर पुलिस द्वारा भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण सहित दुराचारी गिरफ्तार*

 

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर हेमन्त कुटियाल के निर्देशन में एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण व पंचायत चुनाव को सकुशल एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द मिश्र एवं क्षेत्राधिकारी उतरौला राधारमण सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह थाना को0 उतरौला के नेतृत्व में उतरौला पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण की बरामदगी एवं दुराचारी सहित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है ।

आज दिनांक 07.04.2021 को सुबह 03.15 बजे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उतरौला मय फोर्स के मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली उतरौला के वहद ग्राम निरंजनपुर सुवाब नाला के पास आम के बाग से अभियुक्त 1- वसीम पुत्र लोधई पुत्र किताबुल्ला निवासी धौरहरा थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर व 2- छोटकाई पुत्र राजबहादुर निवासी ग्राम पुरैना वाजिद थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर को गिफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के कब्जे से आधा दर्जन से अधिक निर्मित अवैध शस्त्र 5 अदद 315 बोर व 2 अदद 32 बोर तथा 3 अर्द्ध निर्मित व 5 अदद बैरल बोर तथा अवैध शस्त्र बनाने के समस्त उपकरण बरामद हुआ । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को ₹20000 नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।

 

*नाम पता अभियुक्तः-*

1. हिस्ट्रीशीटर 20 A वसीम उर्फ लोधई पुत्र किताबुल्ला निवासी धौरहरा थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर

2. छोटकाई पुत्र राजबहादुर निवासी ग्राम पुरैना वाजिद थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर

 

*बरामदगीः-*

1. 05 अदद पूर्ण निर्मित अवैध शस्त्र 315 बोर ।

2. 01 अदद पंच फैरा अवैध रिवाल्वर .32 बोर ।

3. 01 अदद देशी तमन्चा .32 बोर ।

4. 03 अदद अर्द्ध निर्मित अवैध शस्त्र (बट, ट्रैगर, हैमर सहित)

5. 5 अदद बैरल 12 बोर ।

6. 3 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।

7. 2 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर ।

8. 2 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर ।

9. 1 अदद खोखा 315 बोर ।

10. 1 अदद खोखा 12 बोर ।

11. 1 अदद हथौड़, छेनी, शुम्भी, प्लास, पेंचकश, बट कवर, निहाई, स्प्रिंग, नट बोल्ट, बेल्डिंग राड, मोमबत्ती माचिस, 3 किलो कोयला, एक अदद टार्च व शस्त्र बनाने के समस्त उपकरण ।

 

*आपराधिक इतिहासः-*

 

1- हिस्ट्रीशीटर 20 A वसीम उर्फ लोधई पुत्र किताबुल्ला निवासी धौरहरा थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर

1. मु0अ0सं0 1106/2011 धारा 379, 411 भा0द0वि0 थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर ।

2. मु0अ0सं0 1193/2011 धारा 379, 457, 380, 411 भा0द0वि0 थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर ।

3. मु0अ0सं0 582/2011 धारा 379, 411 भा0द0वि0 थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर ।

4. मु0अ0सं0 110/2012 धारा 379, 411 भा0द0वि0 थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर ।

5. मु0अ0सं0 Nil/2012 धारा 41/411 भा0द0वि0 थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर ।

6. मु0अ0सं0 1108/2012 धारा 110 CrPC थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर ।

7. मु0अ0सं0 748/2016 धारा 352, 504 भा0द0वि0 थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर ।

8. मु0अ0सं0 748/2016 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर ।

9. मु0अ0सं0 72/2017 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थ नगर ।

10. मु0अ0सं0 Nil/2020 धारा 110G CrPC थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर ।

11. मु0अ0सं0 116/2021 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर ।

 

2- छोटकाई पुत्र राजबहादुर निवासी ग्राम पुरैना वाजिद थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर

1. मु0अ0सं0 293/2018 धारा 3/5A/8 गो0नि0 अधिनियम थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर ।

2. मु0अ0सं0 148/2020 धारा 50, 51 वन्य जीव जन्तु अधिनियम व 188, 269, 270, 429 भा0द0वि0 थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर ।

3. मु0अ0सं0 116/2021 धारा 3/5/25 आयुध अधिनियम थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर ।

 

*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*

1. प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह

2. निरीक्षक अपराध मो0 यासीन खां

3. वरिष्ठ उ0नि0 राम नारायण

4. कस्बा प्रभारी उमेश सिंह

5. हे0कां0 चालक राजेन्द्र प्रसाद

6. कां0 विमलेश कुमार

7. कां0 अमित कुमार

8. कां0 प्रदीप कुमार

9. कां0 विकास मिश्रा