September 8, 2024

बरेका द्वारा जोनल रेलवे को अब तक की सर्वाधिक 121 टर्बो क्लच असेंबली की आपूर्ति की गई-

Spread the love

*बरेका द्वारा जोनल रेलवे को अब तक की सर्वाधिक 121 टर्बो क्लच असेंबली की आपूर्ति की गई*

 

बनारस रेल इंजन कारखाना ने जनवरी-2023 के महीने में जोनल रेलवे को 121 टर्बो क्लच असेंबली (टीसीए) की आपूर्ति की है, जो अब तक की अधिकतम आपूर्ति है । इससे पूर्व आपूर्ति किए गए टर्बो क्लच असेंबली का करीबी आंकड़ा जनवरी-2019 में 114 यूनिट्स का रहा है ।

 

इससे जोनल रेलवे को क्लच असेंबली के अभाव में अप्रभावी पड़े हुए उच्च अश्व शक्ति (एच.एच.पी.) के रेल इंजनों को तैयार करने में मदद मिली है । इसकी सहायता से पीक लोडिंग सीजन के दौरान माल ढुलाई के लिए उच्च अश्व शक्ति रेल इंजनों की उपलब्धता में सुधार करके रेलवे राजस्व बढ़ाने में वृद्धि होगी।