*बरेका द्वारा जोनल रेलवे को अब तक की सर्वाधिक 121 टर्बो क्लच असेंबली की आपूर्ति की गई*
बनारस रेल इंजन कारखाना ने जनवरी-2023 के महीने में जोनल रेलवे को 121 टर्बो क्लच असेंबली (टीसीए) की आपूर्ति की है, जो अब तक की अधिकतम आपूर्ति है । इससे पूर्व आपूर्ति किए गए टर्बो क्लच असेंबली का करीबी आंकड़ा जनवरी-2019 में 114 यूनिट्स का रहा है ।
इससे जोनल रेलवे को क्लच असेंबली के अभाव में अप्रभावी पड़े हुए उच्च अश्व शक्ति (एच.एच.पी.) के रेल इंजनों को तैयार करने में मदद मिली है । इसकी सहायता से पीक लोडिंग सीजन के दौरान माल ढुलाई के लिए उच्च अश्व शक्ति रेल इंजनों की उपलब्धता में सुधार करके रेलवे राजस्व बढ़ाने में वृद्धि होगी।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-