September 27, 2023

बरेका खिलाड़ियों से सुसज्जित मिष्का की कप्तानी में राज्य स्तरीय रोल बाल टूर्नामेंट में जीता स्वर्ण पदक-

Spread the love

*प्रेस विज्ञप्ति*

दिनांक:06.09.2022

 

*बरेका खिलाड़ियों से सुसज्जित मिष्का की कप्तानी में राज्य स्तरीय रोल बाल टूर्नामेंट में जीता स्वर्ण पदक*

 

 

उत्तर प्रदेश रोल बाल खेल संघ के तत्वाधान में दिनांक 2 से 4 सितंबर 2022 मुरादाबाद में आयोजित 13वीं मिनी राज्यस्तरीय रोल बाल प्रतियोगिता में बालिका वर्ग अंडर -11 में लखनऊ को 4-3 के गोल से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया l जिसमें बरेका की मानवी, रक्षा,अनन्या,मिष्का अन्य -आस्था, अग्रिमा , तनिष्का आदि रही । साथ ही बालक वर्ग अंडर –11 में प्रयाग राज को 4-1के गोल से हराकर कांस्य पदक हासिल किया । जिसमें बरेका से रेयांश, एलेक्स, विराज, पृथ्वि, सूरज,

दिपेश अन्य- यथार्थ, नयन, अनमोल, अग्रिम, प्रियांशु आदि रहे l

वाराणसी रोल बाल संघ की सचिव सुनीता गुप्ता ने बताया कि अंडर-11 बालिका वर्ग की कप्तान बरेका की मिष्का को सर्वोतम अवार्ड मिला एवं नगद पुरस्कार भी दिया गया।

 

*राजेश कुमार*

जन संपर्क अधिकारी