*प्रेस विज्ञप्ति* दिनांक : 22.07.2022
*बरेका के श्री रोहित यादव विश्व एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2022 के फाइनल में*
बरेका के जेवलिन थ्रोवर श्री रोहित यादव ने अमेरिका के ओरेगॉन में चल रही विश्व एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2022 के फाइनल में स्थान बनाकर इतिहास रच दिया है। बरेका के खेल जगत में श्री रोहित यादव ऐसे पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस प्रतियोगिता के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। जेवलिन थ्रो का फाइनल मुकाबला रविवार को होगा।
उल्लेखनीय है, कि पूरे विश्व के केवल 12 खिलाडि़यों ने फाइनल में जगह बनाई है, जिनमें श्री रोहित यादव के साथ भारत से ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता श्री नीरज चोपड़ा भी शामिल हैं । श्री रोहित यादव का फाइनल में पहुंचना न केवल बरेका बल्कि संपूर्ण भारतीय रेल एवं भारतवर्ष के लिए बड़े ही गर्व का विषय है ।
बरेका परिवार में श्री रोहित यादव की इस उपलब्धि से हर्ष का वातावरण व्याप्त हो गया है । महाप्रबंधक सुश्री अंजली गोयल, बरेका खेल संघ के अधिकारीगण, खिलाडि़यों एवं कर्मचारियों ने उन्हें फाइनल स्पर्धा के लिए शुभकामनाएं दी हैं । राजेश कुमार
जन सम्पर्क अधिकारी
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-