Spread the love
अपडेट ब्रेकिंग : बदमाशों ने गोली मारकर की सर्राफ की हत्या, लूटे 10 लाख के जेवर
प्रतापगढ़ : जिले के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के रायपुर निवासी अहमद (35) पुत्र अली बख्श की पट्टी कस्बे में रायपुर रोड पर सराफा की दुकान है। वह और उनके बडे़ भाई मुस्तकीम (45) रोज की तरह शनिवार की शाम करीब छह बजे दुकान बंद करके बाइक से घर जा रहे थे। बाइक अहमद चला रहा था। वह रायपुर गांव में पुलिया के पास पहुंचे थे, तभी बदमाशों ने तमंचा से अहमद के सिर में गोली मार दी और मुस्तकीम के सिर पर तमंचे के बट से वार किया । इसके बाद 10 लाख रुपए का जेवर भरा थैला लूटकर भाग निकले। अस्पताल में अहमद को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
More Stories
जिले के पुलिस विभाग में ट्रांसफर और पोस्टिंग को लेकर पैसों के लेन देन कर पोस्टिंग करने का चल रहा खुला खेल- दीपक सिंह
सीएम योगी खुद किया वैक्सीनेशन की मानीटरिंग- अजय मिश्रा
कोविड -19 की कोरोना वैक्सीनेशन लगाई जानी है आज- अजय मिश्रा