October 14, 2024

बच्चों के छगडो़ मे पूरे परिवार की पिटाई

Spread the love

बडागांव वाराणसी थाना क्षेत्र के हरहुआ चौकी अन्तर्गत रामसिंह पुर गांव मेमिठाई राम व रामदेव के बच्चों द्वारा खेल खेल मे झगड़ा हुआ मिठाई राम के घर के बच्चों ने रामदेव के बच्चों की पिटाई कर दी इस की शिकायत जब रामदेव ने पड़ोसी मिठाई राम से की तो मिठाई का पूरा परिवार उग्र हो गया और मिठाई, रिकूं,पिन्टू, संदीप सभी लोग एक जुट होकर रामदेव 65 वषँ सहित सीमा देवी32वषँ ,श्वेता 19वषँ व सपना 15 वषँ की लाठी डंडे से पिटाई कर दी पिटाई से रामदेव का हाथ फैक्चर हो गया पीड़ित परिवार न्याय के लिए हरहुआ चौकी पर पहुंचा पुलिस मुकदमा न लिखकर सुलह समझौते पर लगी है