*बकरी ने इंसान जैसी शक्ल दिखने वाले बच्चे को दिया जन्म*…
एक बकरी ने इंसान जैसी शक्ल वाले बच्चे को जन्म दिया. यह मामला असम राज्य के कछार जिले का है, जहां पर एक पालतू बकरी ने इंसान जैसे दिखने वाले बच्चे को जन्म दिया.
यह मामला जब गांव के लोगों के पता चला तो वहां भीड़ लग गई. बताया गया है कि बकरी के इस बच्चे के दो पैर और कानों के अलावा सबकुछ इंसान की तरह दिखाई दे रहा था. हालांकि, बकरी के बच्चे ने पैदा होने के आधे घंटे बाद ही दम तोड़ दिया.
असम (कछार) जिले के गंगा नगर गांव में जैसे ही इस बारे में लोगों को पता चला तो वह हैरान रह गए. इस मामले में पशुपालक ने कहा कि जब उनकी पालतू बकरी ने बीते सोमवार को एक बच्चे को जन्म दिया तो उन्हें भरोसा नहीं हुआ. जब बकरी के बच्चे को गौर से देखा तो चेहरा बिल्कुल इंसान जैसा दिखाई दे रहा था. इस बच्चे की पूंछ भी नहीं दिखाई दे रही थी. हालांकि, बच्चे की आधे घंटे के अंदर ही मौत हो गई.
More Stories
असम पुलिस ने कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को किया गिरफ्तार-
यह घटना असम के पास ही चापरमुख नामक जगह की है-
असम पुलिस के सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय ने असम सरकार के संयुक्त सचिव केके शर्मा को गिरफ्तार किया-