बंदी के मौत के बाद जिला जेल में हुआ हंगामा
बंदी की मौत के बाद जिला जेल में बंदियों ने जमकर हंगामा किया। उपद्रव और तोड़फोड़ की सूचना पर कमिश्नरेट के दस थानों की फोर्स पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रित किया।
बंदी के मौत के बाद जिला जेल में हंगामा, स्थिति हुई नियंत्रित…
वाराणसी एक बंदी के हार्ट अटैक आने की वजह हुई मौत के बाद गुस्साए जिला जेल के बंदियों ने शुक्रवार को उपद्रव कर दिया। सूचना मिलते ही कमिश्नरेट के दस थानों की फोर्स को बुला लिया गया। जिला जेल में अंदर गए अधिकारियों ने किसी तरह मामलें को समझाबुझाकर शांत करवाया। बंदियों का आरोप था कि जेल प्रशासन की अनदेखी और लापरवाही से मौत हुई है, दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई हो।
फिलहाल सभी बंदियों को समझाकर उन्हें बैरक में कर दिया गया है, पुलिस जेल के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर उपद्रव के लिए उकसाने वालों को चिन्हित कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रशासन के अनुसार बंदी राजेश जायसवाल उम्र लगभग 52 वर्ष को दिल का दौरा पड़ा था। जेल अस्पताल के डॉक्टरों की सलाह पर बंदी राजेश को उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। यह सूचना पाकर जिला जेल के बंदी भड़क गए और हंगामा करते हुए जेल अस्पताल सहित अन्य जगहों में तोड़फोड़ शुरू कर दिए।
जेल पुलिस ने स्थिति नियंत्रित करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिला तो कमिश्नरेट की पुलिस को सूचना दी गई। कमिश्नरेट की पुलिस और जेल प्रशासन के अनुसार स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है और माहौल बिगाड़ने वाले बंदियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। बंदी के परिजनों को घटना की जानकारी देकर डॉक्टरों के पैनल से वीडियो कैमरे के सामने शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-