September 30, 2023

बंदरों के भय से महिला दो मंजिला छत से नीचे गिरी-

Spread the love

*मिर्जापुरः बंदरों के भय से महिला दो मंजिला छत से नीचे गिरी, हो गई मौत।* जानकारी के अनुसार शिवपुर वाराणसी निवासी रवि गुप्ता की पत्नी ज्योति गुप्ता 25 वर्ष अदलहट थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव स्थित अपने मायके में विगत दिनों पति के साथ आई हुई थी। आज सुबह वह नित्य क्रिया के लिए छत पर गई हुई थी। दो बंदर आपस में लड़ रहे थे। ज्योति को देख उनमें से एक बंदर उसकी और बढ़ा, जिस पर वह भय के मारे पीछे हटने लगी और संतुलन खोकर छत से नीचे जा गिरी। उसे ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई ।मृतका को 5 माह का 1 पुत्र है।