*फोर्ब्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़ यूक्रेन में चल रहे हमलों के बीच रूसी अरबपतियों ने करीब 90 अरब डॉलर गंवा दिए हैं*
फोर्ब्स की रिपोर्ट में इयन मार्टिन ने रूसी समाचार एजेंसी तास के हवाले से बताया है कि रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने अपने देश के शीर्ष अरबपतियों की बैठक बुलाई है। फोर्ब्स ने आंकड़ों के आधार पर यह जानकारी दी है कि 16 फरवरी से अब तक रूसी अरबपतियों ने करीब 90 अरब डॉलर गंवा दिए हैं। इनमें से करीब 39 अरब डॉलर का नुक़सान सिर्फ गुरुवार को ही हुआ है। ब्लूमबर्ग ने भी यही रिपोर्ट दी है।
रूस का शेयर बाजार 33 फीसदी गिर गया है, जबकि डॉलर के मुकाबले रुबल की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर नीचे चली गई है। फोर्ब्स ने बताया है कि रूस के जिन अरबपतियों को भारी नुकसान हुआ है उनमें एलेक्पेरोफ, मिखेल्सन, मोरदाशोफ, पोतेनिन और केरिमोफ आदि के नाम शामिल हैं।
More Stories
चीन के बीजिंग में अस्पताल में आग-
पोर्न स्टार से रिलेशनशिप छिपाने के आरोपी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गिरफ्तार-
बांग्लादेश के फेमस बंगा बाजार में लगी भीषण आग, 6000 दुकाने आग की चपेट में-