November 30, 2023

फोटोग्राफर साथ ना लाने पर दुल्हन ने शादी से किया इंकार-

Spread the love

*फोटोग्राफर साथ ना लाने पर दुल्हन ने शादी से किया इंकार*

 

कानपुर से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है. दरअसल एक दुल्हन ने शादी से सिर्फ इसीलिए इंकार कर दिया कि दूल्हा फोटोग्राफर साथ लाना भूल गया था घटना रविवार की है जब कानपुर के मंगलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले किसान की बेटी की शादी भोगनीपुर के रहने वाले एक शख्स से तय हुई थी. यह घटना उस दौरान हुई जब ‘जयमाला’ समारोह के लिए मंच पर दूल्हा-दुल्हन पहुंचे. दुल्हन ने फोटोग्राफर न देखकर शादी से इनकार कर दिया और अपने पड़ोसी के घर चली गई|