पिन्डरा वाराणसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व एसपी ग्रामीण के कुशल दिशा निर्देश मे सी ओ पिन्डरा अनिल राय व इन्सपेक्टर फूलपुर श्याम बाबू के देखरेख मे फूलपुर थाना क्षेत्र के चौकी औद्योगिक क्षेत्र के चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह अपने हमराह हे ,का, परसूराम बीती रात नदोय मोड़ पर खड़े थे कि विपरीत दिशा से मोटरसाइकिल से एक युवक आता दिखाई दिया हाथ देने पर भागने लगा दौडा कर पकडऩे पर जामा तलाशी लेने पर 125 ग्राम नशीला पावडर चाकू व मोटरसाइकिल बरामद हुआ पूछने पर अपना नाम विवेक उपाध्याय गडखरा फूलपुर वाराणसी बताया पुलिस मुकदमा दर्ज कर उचित कार्यवाही कर रही है
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-