October 3, 2024

फिल्मी स्टाइल में कार की टक्कर से उड़ी बाईक महिला सहित दो घायल-

Spread the love

फिल्मी स्टाइल में कार की टक्कर से उड़ी बाईक महिला सहित दो घायल

 

कौशाम्बी! कोखराज थाना अंतर्गत nh2 थाना के ठीक सामने हुआ घटना कानपुर की तरफ से आ रही कार पाछे से बाइक में मारी जोरदार टक्कर टक्कर इतनी भयानक लगी की बाइक फिल्मी स्टाइल में लगभग काफी ऊंचाई उड़कर नाले में गिर गई जहां पर महिला सहित कार चालक दो लोग हुए गंभीर घायल घटना को सुनते ही कोतवाल एच एसओ तेज बहादुर सिंह चंदेल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचा दिया लोगों ने बताया कि बाइक सवार कोखराज के समीप एक गांव में अपनी रिश्तेदारी जा रहे थे! घटना को देखते ही मार्ग पर काफी लोगोंका की भीड़ एकत्रित हो गई घायलों को आनन-फानन कर उपचार हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उपचार हो रहा है|