*मीरजापुर पुलिस*
*प्रेस नोट*
दिनांकः 16.01.2023
*फर्जी दस्तावेज तैयार कर हेल्थ इंश्योरेंश कम्पनियों से पैसे का ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफास, 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से फर्जी दस्तावेज व मोबाइल फोन बरामद —*
थाना चुनार, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 06.11.2022 को वादी सौरभ सिंह पुत्र स्व0 विजय शंकर सिंह निवासी विजयनगर लेन-07 रूकुनपुरा थाना रूपसपुर, बिहार, हालपता- सीनियर मैनेजर ICICI लम्बार्ड के.जे. मार्ग नई दिल्ली द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर हेल्थ इंश्योरेंश का पैसे का फ्राड करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना चुनार पर मु0अ0सं0-14/2023 धारा 419,420,467,468,471 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त फ्राड की घटना को गंभीरता से लेते हुए सन्दर्भित प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक चुनार को निर्देश दिए गये थे । उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन “महेश सिंह अत्री” के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन थाना चुनार मय पुलिस बल द्वारा आज दिनांकः 16.01.2023 को भौतिक व इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलन तथा मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना चुनार क्षेत्र से विवेचना के दौरान प्रकाश में आये दो अभियुक्तों 1. रविशंकर कुशवाहा पुत्र शंकर प्रसाद, 2. दिनेश कुमार दूबे पुत्र सूर्यदेव दूबे को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोबाइल फोन व फर्जी दस्तावेज बरामद किया गया ।
*विवरण पूछताछ—*
गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गये कि हम लोगो द्वारा गांव तथा आसपास के भोले-भाले लोगों को झांसा देकर उनके जरूरी दस्तावेज लेकर हेल्थ इंश्योरेश करवाते हैं तथा मेडिकल व बिल सम्बन्धित फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर हेल्थ इंश्योरेश कम्पनियों द्वारा हेल्थ इंश्योरेश का पैसा गबन कर लेते हैं और आपस मे बाट लेते हैं ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण —*
1. रविशंकर कुशवाहा पुत्र शंकर प्रसाद निवासी चेरा का पुरा रैपुरिया थाना चुनार जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 28 वर्ष ।
2. दिनेश कुमार दूबे पुत्र सूर्यदेव दूबे निवासी अतिबल शाहपुर शेरपुर थाना कोईरैना जनपद भदोही, उम्र करीब 30 वर्ष ।
*बरामदगी विवरण —*
1. घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोबाइल
2. घटना में प्रयुक्त फर्जी दस्तावेज
*पंजीकृत अभियोग —*
मु0अ0सं0-14/2023 धारा 419,420,467,468,471 भादवि थाना चुनार जनपद मीरजापुर ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —*
प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन थाना चुनार जनपद मीरजापुर मय टीम ।
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-