November 11, 2025

फर्जी टीटीई , पकड़ा गया*

Spread the love

प्रयागराज में फर्जी टीटीई बन यात्रियों से ऐंठता था रुपए, पकड़ा गया*

प्रयागराज : रेलवे के फर्जी टिकट जारी करने के मामले तो आमतौर पर सामने आते रहते हैं और पुलिस उन पर कार्रवाई भी करती है, लेकिन रविवार को एक फर्जी टीटीई लोगों के टिकट जांच करते पकड़ा गया। जीआरपी ने उसे यात्रियों का टिकट बनाते हुए पकड़ा। वह नकली टिकट बुक से पैसेंजर का किराया रसीद बना रहा था।

आरोपी की पहचान कमला पाल, 24, निवासी ग़ाज़ीपुर के रूप में हुई है। उसके पास से नकली रसीद बुक, यात्रियों को जारी किया गया फर्जी रसीद, वसूली के लगभग 15 हजार नगद और लगभग 40 हजार रुपए अतिरिक्त बरामद हुआ।