प्रयागराज में फर्जी टीटीई बन यात्रियों से ऐंठता था रुपए, पकड़ा गया*
प्रयागराज : रेलवे के फर्जी टिकट जारी करने के मामले तो आमतौर पर सामने आते रहते हैं और पुलिस उन पर कार्रवाई भी करती है, लेकिन रविवार को एक फर्जी टीटीई लोगों के टिकट जांच करते पकड़ा गया। जीआरपी ने उसे यात्रियों का टिकट बनाते हुए पकड़ा। वह नकली टिकट बुक से पैसेंजर का किराया रसीद बना रहा था।
आरोपी की पहचान कमला पाल, 24, निवासी ग़ाज़ीपुर के रूप में हुई है। उसके पास से नकली रसीद बुक, यात्रियों को जारी किया गया फर्जी रसीद, वसूली के लगभग 15 हजार नगद और लगभग 40 हजार रुपए अतिरिक्त बरामद हुआ।





More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
शुआट्स के कुलाधिपति, कुलपति समेत 11 के खिलाफ चार्जशीट फाइल-