February 4, 2025

फर्जी एकाउण्ट खोलकर धोखाधड़ी करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-

Spread the love

*प्रेस नोट थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर दिनांक 26.07.2022*

 

*फर्जी एकाउण्ट खोलकर धोखाधड़ी करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

 

जनपद गोरखपुर में भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु जिलाधिकारी जनपद गोरखपुर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व व पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट महोदय के कुशल मार्गदर्शन में शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 601/2019 धारा 419/420/467/468/471/409 भादवि से सम्बन्धित एक नफर वांछित अभियुक्त 1. शमीम अहमद पुत्र स्व0 मंजूर अहमद निवासी परसौनी थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज उम्र करीब 40 वर्ष को आज दिनांक 26.07.2022 समय 02.25 बजे रेलवे तिराहे से गिरफ्तारी करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*संक्षिप्त घटना व पूछताछ विवरणः-* अभियुक्त वसीम अहमद ने इंजिनियरिंग कालेज पर गिट्टी बालू की दुकान किया था आन्ध्रा बैंक से कार लोन लिया था । विराज मोटर्स के नाम से डी0डी0 मिली थी । अभियुक्त वसीम व शमीम अहमद ने विराज मोटर्स के नाम से इलाहाबाद बैंक में खाता खोलकर समीम अहमद ने अपने खाते में पुरा पैसा भुगतान करा लिया औऱ उसके बाद धीरे–धीरे एक माह के अन्दर शमीम अहमद के द्वारा समस्त पैसा निकाल लिया गया । जबकि बैंक द्वारा कार खरीदने के लिए लोन दिया गया था । शमीम अहमद द्वारा बैंक खाता खोलने में जो आई0डी0प्रूफ,डी0एल0,निवास प्रमाण पत्र ,पेन कार्ड सब गलत पाये गये थे ।

अभियुक्त वसीम अहमद व समीम अहमद दोनो सगे भाई है जबकिं इनके आई0डी0प्रुफ के जन्म तिथि में केवल 01 माह का अन्तर है । समीम अहमद के भाई वसीम अहमद को गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेजा जा चुका है । और समीम अहमद 2019 से ही फरार चल रहा था । उक्त मुकदमा प्रमोद कुमार गिरी वरिष्ठ शाखा प्रबंधक आंध्र बैंक सिविल कोर्ट कैंट गोरखपुर द्वारा दिनांक 30.06.2019 को पंजीकृत कराया गया था ।

 

*अभियुक्त का नाम पता एवं आपराधिक इतिहास –*

 *शमीम अहमद पुत्र स्व0 मंजूर अहमद निवासी परसौनी थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज*

• मु0अ0सं0 601/2019 धारा 419/420/467/468/471/409 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

• मु0अ0सं0- 161/49 धारा 419/420/467/468/471 भादवि थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज

 

*गिरफ्तारी का स्थान /समय*

रेलवे तिराहे से / दिनांक 26.07.2022 समय 02.25 बजे

 

*गिरफ्तारी करने वाली टीम-*

1. प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

2. उ0नि0 महेश कुमार चौबे चौकी प्रभारी कलेक्ट्रेट थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

3. हे0कां0 रामचन्द्र पटेल थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

4. कां0 शरद यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

5. कां0 सुजीत कुमार –II थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर