फतेहपुर ब्रेकिंग न्यूज़
रोड हादसे में ट्रैक्टर ने युवक को कुचला
फतेहपुर जनपद के खखरेरू थाना क्षेत्र के नंदन पुरवा गांव के अनुराग पाल पुत्र सीताराम उम्र 18 वर्ष को 8 दिसंबर के दिन एक ट्रैक्टर ने टक्कर मारी और उसके बाद फरार हो गया जिससे अनुराग की हालत गंभीर हो गई जिसे जिला चिकित्सालय भेजा गया कई दिन इलाज होने के बाद आज अनुराग पाल की मौत हो गई एक्सीडेंट की सूचना पहले ही खखरेरू थाना अध्यक्ष को दे दी गई थी लेकिन ट्रैक्टर चालक का कोई पता ना चल सका जिससे मृतक अनुराग के परिजनों ने आज अनुराग का शव लेकर खखरेरू खागा मार्ग को जाम कर दिया और मृतक के परिजन आरोपित ट्रैक्टर ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग करने लगे मौके पर पहुंची खखरेरू थाना की पुलिस जाम खुलवाने की पूरी कोशिश कर रही थी लेकिन परिवार जनों ने जाम लगाए रखा घंटों जाम लगने के बाद खागा सीओ पहुंचे और मृतक के परिवारजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि आरोपी पकड़ा जाएगा और उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी और जो आर्थिक मदद होगी वह सरकार की तरफ से दिलाई जाएगी खागा सीओ की बात मानकर मृतक के परिवारजनों ने रोड का जाम हटाया अनुराग अपने परिवार में अकेला लड़का था और अनुराग की मां और बहन का रो रो कर बुरा हाल हो गया
More Stories
एसपी से डीआईजी तक बदले जायेंगे- अजय मिश्रा
बिजनौर स्वाट टीम व चाँदपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान अंतरप्रांतीय वाहन चोर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया- अजय मिश्रा
चौकीदार की गला रेतकर निर्मम हत्या- अजय मिश्रा