*बिग ब्रेकिंग फतेहपुर*
*यूपी :- फतेहपुर में एटीएम से पैसे गायब करने वाले मास्टरमाइंड गिरोह का हो सकता है।पर्दाफाश* फतेहपुर जनपद का रहने वाला है मुख्य आरोपी… बैंको के लिए एटीएम में कैश लोडिंग व रखरखाव की प्रमुख सेवा प्रदाता कंपनी का अधिकारी है मुख्य आरोपी…. यूपी के कई जनपदों में करोड़ो की हो चुकी है हेराफेरी।…. गलत खुलासा होने से आज तक रुपये की नही हो पाई बरामदगी।… फतेहपुर में भी दो अलग अलग पंजीकृत मामलों में एक मे एक करोड़ तिरसठ लाख व दूसरे में पन्द्रह लाख के गबन का है मामला।… उक्त आरोपी एक मे सरकारी गवाह तो दूसरे में स्वयं बन गया था वादी।… आरोपी सहित कई पर न्यायालय के आदेश पर थाना हुसैनगंज में दर्ज हुआ था मुकदमा।… प्रदेश के सभी मामलों को संज्ञान में लेकर बड़ी एजेंसी को मिली जांच…. जनपद में एक सफेदपोश के साथ एक चैनल रिपोर्टर पर संरक्षण देने व पुलिस अधिकारियों से सेटिंग कराने के मिले सबूत… एटीएम में कांड होने से पहले व कांड होने के बाद सीसीटीवी चालू, बंद करने वाले व्यक्तियों की भी मिली तस्वीर, वायस रिकार्डिंग व वीडीओ भी लगा हाथ।… जनपद में कुछ नामचीनो व सफेदपोशों को उक्त आरोपी पहुंचाता था आर्थिक लाभ।….. एक बड़ा खुलासा होने के बाद मामले में हो सकती है कई गिरफ्तारी।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-