फतेहपुर में अपहरण के बाद छात्रा की चाकुओं से गोदकर हत्या, जंगल में मिला शव, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम-
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में कालेज के लिए घर से निकली 19 वर्षीय छात्रा को अगवा करके चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. हत्या के बाद शव को जंगल में फेंककर हत्यारे फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. खून से लथपथ छात्रा के शव को लेकर ग्रामीणों ने घाटमपुर चौडगरा मार्ग को जाम कर हंगामा किया मौके पर कई थानों की फोर्स जाम खुलवाने के प्रयास में जुट गई।
परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश
मृतका की बहन मृतक छात्रा की सहेली पर आरोप लगा रही है कि, उसकी बहन के साथ कोई लड़की थी जिसके साथ वह गई थी. छात्रा कानपुर जनपद के बौराहा थाना साढ़ गांव की रहने वाली है. छात्रा की मौत के बाद सड़क जाम कर हंगामा करने वाले परिजनों के साथ ग्रामीणों में जिले की कानून व्यवस्था को लेकर आक्रोश है. स्थानीय लोग रेप के बाद हत्या किए जाने की आशंका जता रहे हैं. शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल में जुट गई है।
कैसे पता चला
मृतका की छोटी बहन की माने तो उसकी बड़ी बहन निधी पुत्री कमलेन्द्र बीए की छात्रा थी. वह सुबह कॉलेज के लिए घर से निकली थी. कुछ देर बाद उसका फोन बंद हो गया. फोन बंद होने पर छात्रा की बहन ने अपने पिता को बताया तो वे बेटी की खोज में लग गए. जब बेटी का कहीं पता नहीं चला तो वे जिले में आकर खोजने लगे जहां एक छात्रा की हत्या की जानकारी हुई. परिजनों ने मृतक छात्रा की शिनाख्त अपनी बेटी के रूप में किया.
एएसपी ने क्या बताया-
मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी राजेश कुमार ने बताया की एक 19 वर्षीय लड़की का हत्या किया हुआ शव मिला है. उसे नुकीली चीज से मारकर मौत के घाट उतारा गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच जांच पड़ताल की जा रही है. बता दें कि, कल दिन दहाड़े हुई हत्या की गुत्थी को पुलिस सुलझा भी नहीं पाई थी कि फिर से बदमाशों ने एक और घटना को अंजाम देकर जिले में सनसनी फैला दी है. इस घटना ने कानून व्यवस्था की पोल खोल दिया है।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-