फतेहपुर -जिले के पुलिस अधीक्षक राहुल राज सिंह निर्देशानुसार जिले में हो रही हत्याओं और चोरी की घटनाओं के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा की है मामला फतेहपुर जिले के एक हत्या का है जिसमें का आरोपी शालू उर्फ हरीकृष्ण निवासी पंचमुखी हनुमान मंदिर आबू नगर का है पुलिस अधीक्षक राहुल राज सिंह ने अपराधी को पकड़ने के लिए ₹15000 का इनाम घोषित किया है
साथ ही फतेहपुर पुलिस टीम अपराधी की तलाश कर रही है।
रिपोर्टर-अमित कुमार
More Stories
किसी को देखते ही उसके भीतर छिपी मंशा को जान लेना, हम कितने बड़े भ्रम में-
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को बड़ा झटका-
अचानक गायब हुआ अतीक पर गोलियां बरसाने वाले शूटर लवलेश का परिवार, घर पर लगा ताला-