*ब्रेकिंग न्यूज़ फतेहपुर*
*फतेहपुर जिले के हुसैनगंज क्षेत्र में नरौली गांव व आधारपुर गांव में इस समय खूब खेला जा रहा है जुंआ*
इस समय नरौली गांव व आधारपुर गांव चर्चा का विषय बना हुआ है,छेत्री पुलिस इस समय पूरी तरह अन्जान बनी हुई है। पूरे प्रशासन को खुली चुनौती दे रहें है जुंआडी, हुसैनगंज क्षेत्र के नरौली गांव व आधारपुर गांव में इस समय खूब खेला जा रहा है जुंआ
समय के साथ साथ सब कुछ बदल रहा है फतेहपुर जिले के नरौली व आधारपुर में जुआडियो का हौसला बुलंद हो रहा है
फतेहपुर जिले के चंद दूरी पर नरौली व आधारपुर में जम कर खेला जा रहा है जुंआ , प्रशासन को दे रहे खुली चुनौती जुंआडी शहर के एक नामी व्यक्ति के संरक्षण में प्रतिदिन शाम को खेला जाता है जुंआ सूत्र बताते हैं कि फतेहपुर शहर से लेकर कई जिले के व कई आस-पास के गांव से नरौली गांव व आधारपुर में खेलने आते हैं जुंआ जुआरियों के आका अपने गुर्गों को 500रु व 1000 हजार रुपये देखर 1 किलोमीटर के दायरे के अंदर रखवाली करने के लिए बैठा रख्खे हैं। जैसे ही नरौली गांव व आधारपुर गांव के अंदर बाहरी गाड़ी की एंट्री होती है वैसे ही जुआरियों के आका को उनके गुर्गे तुरंत खबर कर देते हैं जिस से खेलने वाले जुंआडी तुरंत सतर्क हो जाते हैं*
More Stories
जिले के पुलिस विभाग में ट्रांसफर और पोस्टिंग को लेकर पैसों के लेन देन कर पोस्टिंग करने का चल रहा खुला खेल- दीपक सिंह
सीएम योगी खुद किया वैक्सीनेशन की मानीटरिंग- अजय मिश्रा
कोविड -19 की कोरोना वैक्सीनेशन लगाई जानी है आज- अजय मिश्रा